Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar Updates | 11 Jan 2019: Shehnaaz Gill पर बुरी तरह भड़के Salman Khan

2021-02-22 1

बिग बॉक्स 13 का लेटेस्ट एपिसोड काफी मजेदार रहा. जिसमें जमकर मस्ती, ड्रामा और इमोशन की बहार दिखाई दी. लक्ष्मी अग्रवाल ने पहले घर में एंट्री की जहां सभी को उन्होंने अपने अंदर की ऐसी बात कहने का मौका दिया जिसे कहने की वो हिम्मत नहीं जुटा पाए कभी. जिसके बाद घर में दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी पहुंचे. जहां उन्होंने घरवालों के साथ मजेदार टास्क किया. जिसके बाद सलमान शहनाज और माहिरा के सामने एक टास्क किया. जिसमें शहनाज अचानक से रोने लग जाती है. जिसे देखकर सलमान को गुस्सा आ जाता है.